इसे 'नया विश्वनाथ मन्दिर' या 'बिड़ला मन्दिर' भी कहा जाता है। इस मन्दिर का शिखर विश्व में सबसे ऊँचा है।
मन्दिर कि ऊंचाई 86.493 मी॰ (284 फीट) है.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के परिसर बीच में इस विशालकाय मन्दिर का निर्माण राजा बिरला द्वारा निर्माण पूर्ण सन् 1965 ई० को पूरा हुआ था।
इस मन्दिर की गियारों पर सांस्कृतिक एवं शास्त्रीय उद्धरण सचित्र अंकित है। मन्दिर के मध्य अरखे में बाबा विश्वनाथ का लिंग प्रतिष्ठित है। इसके अलावा मन्दिर में लक्ष्मीनारायण, दुर्गा, पार्वती और गणेश आदि की भी मूर्तियाँ हैं। मन्दिर आकर्षक ढंग से निर्मित है।
श्री विश्वनाथ बाबा शिवलिंग B.H.U.
🌺जै श्री काशी विश्वनाथ बाबा 🌺
एक टिप्पणी भेजें